Shami वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में आए तो उन्होंने शमी को ही क्यों गले लगाय?

Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पीएम मोदी ने गले लगाया था। शमी ने इस पर खास बयान दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shami बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात

भारतीय क्रिकेट टीम से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद Shami को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस सम्मान को पाने के बाद उन्होंने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया। इसी बीच उनसे पूछा गया कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में आए तो उन्होंने शमी को ही क्यों गले लगाय? इसका जवाब देते हुए शमी ने ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात बताई और कहा सोशल मीडिया पर भी उनसे कई लोगों ने यही सवाल किया।

Shami क्या बोले ?

Shami ने बताया,’ऐसा कोई प्लान तो है नहीं शायद उनको फील हुआ होगा, और पूरी टीम इमोशनल थी। सभी बहुत ज्यादा अपसेट थे, कोई कुछ खा भी नहीं रहा था। पूरे दो महीने की मेहनत खराब हो गई थी। पर यह काफी मोटिवेशनल था। देश की इतनी बड़ी हस्ती का आना और सिर पर हाथ रखके हौसला बढ़ाना, इससे हम सभी का मोराल बूस्ट हुआ। उससे हमें अच्छा लगा था और एक कॉन्फिडेंस आया था।’

Shami को मिला शानदार प्रदर्शन का फल

मोहम्मद शमी ने टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ आठ मुकाबले खेलकर ही सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वह 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज बने थे। उन्होंने अपरने प्रदर्शन की दम पर टीम को आसानी से फाइनल तक पहुंचा दिया था। उनका पूरे साल प्रदर्शन बेहतरीन रहा, यही कारण है कि उन्हें खेल की दुनिया के प्रतिष्ठित सम्मान अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया। वह यह पुरस्कार पाने वाले 48वें भारतीय क्रिकेटर बने।

IPL नीलामी में अच्छे ऑलराउंडर की कमी को पूरा नहीं कर सका राजस्थान, देखें संभावित प्लइंग-11

Shami लंबे समय से चोटिल होकर टीम से बाहर हैं।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से चोटिल होकर टीम से बाहर हैं। शमी को विश्व कप के दौरान ही चोट लगी थी, इसके बाद से कई सीरीज खेले जा चुके हैं, लेकिन शमी अभी तक वापसी नहीं कर पाएं हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, इस सीरीज में भी मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हो सकी। इसके कारण पहले मुकाबले में टीम को शमी की कमी भी खली थी। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या इस सीरीज के लिए शमी वापसी करेंगे या फिर नहीं।

Author Profile

Kailash Mali
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235

ट्रेंडिंग समाचार: खेल समाचार- नवीनतम खेल समाचार: क्रिकेट से लेकर फुटबॉल, टेनिस, खेल समाचार, नवीनतम क्रिकेट समाचार, लाइव मैच स्कोर, परिणाम, क्रिकेट अपडेट, क्षेत्रीय समाचार, नवीनतम समाचार, शीर्ष कहानियां, विभिन्न खेलों पर सभी समाचार कवरेज प्राप्त करें। मन की बात, ब्रेकिंग न्यूज़, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार, रोजगार समाचार, खेल, व्यापार समाचार

Leave a Comment