INDमें टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की तैयारियों से खुश नहीं है इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर, जानें किस बात को लेकर हैं नाराज

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर का मानना है कि इंग्लैंड को IND में टेस्ट सीरीज के पहले कम से कम एक वार्म-अप गेम जरूर खेलना चाहिए था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है.

IIND vs ENG के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए इंग्लिश टीम महज 3 दिन पहले भारत आएगी. यानी वह सीरीज से पहले भारत में कोई वार्म-अप मैच नहीं खेलेगी. वार्म-अप मैच की बजाय इंग्लैंड टीम ने अबुधाबी में 11 दिन का ट्रेनिंग कैंप लगाया है, जहां उसके बल्लेबाज भारतीय स्पिन अटैक से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं.

IND vs ENG Test Series

इंग्लैंड टीम प्रबंधन के इस फैसले को लेकर ही एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नाखुश हैं. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बुचर का कहना है कि टीम मैनजमेंट का यह फैसला डरावना है और इससे इंग्लैंड को नुकसान झेलना पड़ सकता है. बुचर के मुताबिक, इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज से पहले IND में कम से कम एक वार्म-अप गेम खेलना ही चाहिए था.विज़डन क्रिकेट वीकली से बातचीत करते हुए बुचर ने कहा, ‘सच कहूं तो अगर मैं इंग्लैंड की टीम में होता तो थोड़ा डरा हुआ होता. स्क्वाड के ज्यादातर खिलाड़ियों ने जुलाई के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. सितंबर के अंत में समाप्त हुई काउंटी चैंपियनशिप में इस स्क्वाड के इक्का-दुक्का खिलाड़ी शामिल थे.

Saraतेंदुलकर को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लगी मुहर!

एशेज में भी ऐसा ही किया था’

‘हम तीन महीने से इस फॉर्मेट से दूर हैं और किसी के पास औसत स्तर का अभ्यास भी नहीं है.बुचर ने यहा एशेज सीरीज का भी उदाहरण दिया. पिछले साल एशेज के पहले भी इंग्लैंड ने वार्म-अप गेम नहीं खेला था और वह शुरुआती दो मुकाबले हार गई थी. इस पर बुचर कहते हैं, ‘पिछली एशेज सीरीज में भी इंग्लैंड टीम ने ऐसा ही किया था. नतीजा यह हुआ था कि वह लय में आने से पहले ही 0-2 से पिछड़ चुकी थी. अब समस्या यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उन्होंने वापसी कर ली थी लेकिन भारत में भारतीय स्पिनरों के सामने ऐसा करना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि न तो इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छा खेलते हैं और न ही हमारे पास स्पिन गेंदबाज के अच्छे ऑप्शन हैं.’

Author Profile

Kailash Mali
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235

1 thought on “INDमें टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की तैयारियों से खुश नहीं है इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर, जानें किस बात को लेकर हैं नाराज”

Leave a Comment