IND Vs ENG:भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

IND Vs ENG के बीच रांची टेस्ट की पहली पारी में भारत के चार बल्लेबाज अंपायर कॉल पर आउट हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND Vs ENG

IND Vs ENG के बीच रांची टेस्ट में अंपायर कॉल के बाद भारतीय फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल रांची टेस्ट की पहली पारी में भारत के चार बल्लेबाज अंपायर कॉल का शिकार बने थे। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस अंपायर पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। दरअसल चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, रजत पाटीदार और आकाश दीप को अंपायर कॉल पर LBW दिया गया था। इसके बाद फैंस रांची टेस्ट में अंपायरिंग पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

ध्रुव जुरेल ने करवाई वापसी

रांची टेस्ट की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल नंबर 7 पर बल्लेबाज करने के लिए मैदान पर आए थे। उस समय भारतीय टीम काफी मुश्किलों में नजर आ रही थीं। ऐसे में ध्रुव जुरेल की 90 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया एक बार फिर मैच में वापसी करने में सफल रहा था। बता दें कि ध्रुव जुरेल भारत की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इनके बाद यशस्वी जायसवाल ने 72 रन बनाए थे। बता दें कि पहली पारी में इंग्लिश टीम 48 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही थी।

Sania Mirza:शोएब मलिक से अलग होने के बाद अब मोहम्मद शमी से शादी करेंगी सानिया मिर्जा,सानिया मिर्जा ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

भारत के चार बल्लेबाज अंपायर कॉल पर आउट हुए थे।

रांची टेस्ट की पहली पारी में भारत के चार बल्लेबाज अंपायर कॉल पर आउट हुए थे। इसपर भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर रांची टेस्ट में अंपायारिंग की काफी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया एक्स पर एक फैन ने लिखा कि इंग्लैंड वाले थोड़ा अपील क्या कर देते हैं। अंपायर आउट दे देता है। इतना क्या डरना बेन स्टोक्स से। वहीं एक फैन ने लिखा कि शोएब बशीर ने अपने पांच में से तीन विकेट अंपायर कॉल पर लिए हैं। खराब अंपायरिंग।

Author Profile

Kailash Mali
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235