IPL 2024 Unavailable Players List:महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत को भी लगा IPL में ये तगड़ा झटका,मोहम्मद शमी और हैरी ब्रूक समेत ये 9 खिलाड़ी हुए बाहर

IPL 2024 unavailable players list: IPL 2024 के आगाज में 10 दिन से भी कम समय बचा हुआ है. टूर्नामेंट का खुमार भारत के हर कोने में है. टूर्नामेंट के लिए ऑक्शन के दौरान सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली थी, लेकिन अब कुछ टीमों को बड़े झटके नजर आ रहे हैं. मेगा लीग से कई स्टार खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. जिसमें कुछ इंजरी से जूझ रहे हैं तो कुछ प्लेयर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले वर्क लोड के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. इस लिस्ट में एमएस धोनी और ऋषभ पंत जैसी टीमों के प्लेयर्स भी शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2024 Unavailable Players List

मोहम्मद शमी-गुजरात टाइटंस

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की थी. शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट का शिकार हो गए थे. जिसके चलते उन्होंने सर्जरी कराई थी और अब लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके हैं. आईपीएल में शमी गुजरात की टीम का हिस्सा हैं.

हैरी ब्रूक-दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आईपीएल 2023 बेहद खराब साबित हुआ था. अब आगामी सीजन से पहले भी इस टीम के लिए बैड न्यूज देखने को मिली है. एक तरफ कप्तान ऋषभ पंत की वापसी हुई तो दूसरी तरफ स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. दिल्ली ने ब्रूक पर 4 करोड़ रुपये खर्च किए थे. अभी तक टीम ने ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.

डेवोन कॉनवे-चेन्नई सुपर किंग्स

इन टीमों के अलावा एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स भी लपेटे में आ चुकी है. स्टार बल्लेबाज कॉनवे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. कॉनवे अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं. उनके स्थान पर आने वाले खिलाड़ी का नाम अभी सामने नहीं आया है.

IPL 2024: virat kohli को लेकर कैफ की बड़ी भविष्यवाणी, ‘RCB की playoff में जगह…’

जेसन राय और गस एटकिंसन-केकेआर

इनके अलावा केकेआर की टीम को भी डबल झटका लगा है. इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों ने अपना नाम आईपीएल से वापस लिया है जो केकेआर की टीम का हिस्सा हैं. ये दो प्लेयर जेसन राय और गस एटकिंसन हैं. जेसन राय ने निजी कारणों के चलते फैसला किया जबकि एटकिंसन ने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत यह फैसला किया है. दोनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर केकेआर ने फिल साल्ट और दुश्मंथा चमीरा को चुना है.

प्रसिद्ध कृष्णा-राजस्थान रॉयल्स

भारतीय टीम के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को फिर किस्मत की मार पड़ी है. पिछले सीजन में चोट के चलते कृष्णा बाहर हो गए थे. अब रणजी के दौरान वे चोट का शिकार हो गए. जिसके चलते वे अब आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं. कृष्णा संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं.

मार्क वुड-लखनऊ सुपर जायंट्स

केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को भी बड़ा झटका लगा है. स्टार गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस लिया. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के कहने पर वुड ने टी20 वर्ल्ड कप को तरजीह दी और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर आईपीएल को दरकिनार किया है.

Author Profile

Kailash Mali
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235

ट्रेंडिंग समाचार: खेल समाचार- नवीनतम खेल समाचार: क्रिकेट से लेकर फुटबॉल, टेनिस, खेल समाचार, नवीनतम क्रिकेट समाचार, लाइव मैच स्कोर, परिणाम, क्रिकेट अपडेट, क्षेत्रीय समाचार, नवीनतम समाचार, शीर्ष कहानियां, विभिन्न खेलों पर सभी समाचार कवरेज प्राप्त करें। मन की बात, ब्रेकिंग न्यूज़, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार, रोजगार समाचार, खेल, व्यापार समाचार

2 thoughts on “IPL 2024 Unavailable Players List:महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत को भी लगा IPL में ये तगड़ा झटका,मोहम्मद शमी और हैरी ब्रूक समेत ये 9 खिलाड़ी हुए बाहर”

Leave a Comment