IPL2024: कैमरे ऐसी जगह लगे होते हैं,जहां आप सोच भी नहीं सकते

IPL2024: कैमरे ऐसी जगह लगे होते हैं,अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप IPL मैचों पर सभी की नजरें रहती हैं. इसलिए ब्रॉडकास्टर्स पूरे मैदान पर ढ़ेरों कैमरे लगाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL2024

इस मैच का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार IPL में हीरो कैम का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जो टूर्नामेंट को और भी अधिक रोमांचक बनाएगा.इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का शुक्रवार से आगाज हुआ। टूर्नामेंट के दूसरे दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का सामना ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह भिड़ंत चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

IPLकहां-कहां लगे होते हैं कैमरे?

IPL मैचों पर सभी की नजरें रहती हैं. इसलिए ब्रॉडकास्टर्स पूरे मैदान पर ढ़ेरों कैमरे लगाते हैं. इसके अलावा, स्टम्प्स और कैप के साथ-साथ पर भी कई जगह पर कैमरे लगे रहते हैं. वैसे तो कैमरे कई तरह के होते हैं. इनमें लाइव मैच कैमरा, स्पाइडर कैमरा, रोबो कैम और हॉक-आई कैमरे खास हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में 50 से भी अधिक कैमरे लगाए जाते हैं.

स्टम्प्स और कैप के साथ-साथ और भी जगह पर कैमरे लगते हैं. कैमरे कई तरह के होते हैं. इनमें लाइव मैच कैमरा, स्पाइडर कैमरा, रोबो कैम और हॉक-आई कैमरे अहम हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में 50 से भी ज्यादा कैमरे लगाए जाते हैं. इनमें लाइव मैच कैमरा काफी महंगा होता है. इसकी कीमत 40 लाख के भी पार हो सकती है. हालांकि कैमरे की कीमत उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करती है.

IPL 2024 : शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेगी गुजरात टाइटंस, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग11

IPL2024 को फैंस के लिए और दिलचस्प बनाने के लिए स्पेशल तैयारी की गई है.

IPL 2024 को फैंस के लिए और दिलचस्प बनाने के लिए स्पेशल तैयारी की गई है. टूर्नामेंट में हर मुकाबले में ‘हीरो कैम’ का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कोहली, धोनी और रोहित शर्मा जैसे प्लेयर्स के हर मूवमेंट को ट्रैक करेगा. असल में, जियो सिनेमा ने फैंस के मजे को दोगुना करने के लिए हीरो कैम का इंतजाम किया है. यह कैमरे मैच के दौरान टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी बड़े-बड़े प्लेयर्स पर नजर रखेगा. उनकी पल-पल की मूवमेंट को ट्रैक करेगा.

Author Profile

Kailash Mali
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235

1 thought on “IPL2024: कैमरे ऐसी जगह लगे होते हैं,जहां आप सोच भी नहीं सकते”

Leave a Comment