Pollard को मिला SA20 कप्तानी का जिम्मा,मुंबई इंडियंस को लगा तड़का झटका,पोलार्ड लीग से बाहर हुआ

SA20: पिछले सीजन मुंबई इंडियंस केपटाउन की कप्तानी राशिद खान ने की थी, लेकिन इस सीजन राशिद खान चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. तो राशिद खान की जगह कीरोन पोलार्ड कप्तान होंगे.Pollard को मिला SA20 कप्तानी का जिम्मा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pollard MI Cape Town केपटाउन है.

साउथ अफ्रीका टी20 लीग से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस की टीम का नाम मुंबई इंडियंस केपटाउन है. पिछले सीजन इस टीम की कप्तानी राशिद खान ने की थी, लेकिन इस सीजन राशिद खान चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. राशिद खान का नहीं खेलना मुंबई इंडियंस केपटाउन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, राशिद खान की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस केपटाउन की कमान कीरोन Pollard के हाथों में होगी.

Pollard लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे.

आईपीएल में कीरोन पोलार्ड लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. कीरोन पोलार्ड पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2010 में खेले. इसके बाद यह कैरेबियन ऑलराउंडर आईपीएल 2022 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलता रहा. फिलहाल, कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की सपोर्ट टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा कीरोन पोलार्ड साउथ अफ्रीका टी20 लीग समेत दुनियाभर की कई लीगों में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Ajinkya Rahaneमेरा लक्ष्य 100 टेस्ट मैच खेलना टीम इंडिया से बाहर,वापसी पर कही ये बात!

Virat Kohliअनुष्का शर्मा को अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए निमंत्रण मिला

साउथ अफ्रीका टी20 लीग का शेड्यूल क्या है?

पिछले दिनों साउथ अफ्रीका टी20 लीग का शेड्यूल जारी किया गया था. इस टूर्नामेंट का आगाज 10 जनवरी से हो रहा है. वहीं, साउथ अफ्रीका टी20 लीग का खिताबी मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. साथ ही इस सीजन में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

Author Profile

Kailash Mali
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235

ट्रेंडिंग समाचार: खेल समाचार- नवीनतम खेल समाचार: क्रिकेट से लेकर फुटबॉल, टेनिस, खेल समाचार, नवीनतम क्रिकेट समाचार, लाइव मैच स्कोर, परिणाम, क्रिकेट अपडेट, क्षेत्रीय समाचार, नवीनतम समाचार, शीर्ष कहानियां, विभिन्न खेलों पर सभी समाचार कवरेज प्राप्त करें। मन की बात, ब्रेकिंग न्यूज़, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार, रोजगार समाचार, खेल, व्यापार समाचार

Leave a Comment