Rohit Sharma:भारतीय कप्तान ने टेस्ट मैचों में 4 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है. रोहित शर्मा ने 58 टेस्ट मैचों की 100 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है.
Rohit Sharma
रांची टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 40 रन है. भारतीय कप्तान Rohit Sharma 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि यशस्वी जयसवाल 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. बहरहाल, रोहित शर्मा ने एक खास फेहरिस्त में जगह बना ली है. दरअसल, भारतीय कप्तान ने टेस्ट मैचों में 4 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है. रोहित शर्मा ने 58 टेस्ट मैचों की 100 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है.
रोहित शर्मा शर्मा के टेस्ट करियर पर नजर डालें
Rohit Sharma के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 58 टेस्ट मैचों की 100 पारियों में 44.99 की एवरेज से 4004 रन बनाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 11 शतक जड़े हैं, जबकि 16 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा 1 बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 212 रन है. साथ ही टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा 80 छक्के और 438 चौके लगा चुके हैं.
वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 31 शतक दर्ज हैं.
रोहित शर्मा 262 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने 49.12 की एवरेज और 91.97 की स्ट्राइक रेट से 10709 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 31 शतक दर्ज हैं. जबकि इस बल्लेबाज ने 55 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड 3 बार दोहरा शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. वहीं, अब तक रोहित शर्मा भारत के लिए 151 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 139.98 की स्ट्राइक रेट और 31.29 की एवरेज से 3974 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में रिकॉर्ड 5 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 29 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 121 रन है.
चौथे दिन रोहित शर्मा ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर शानदार छक्का लगाया।
मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर शानदार छक्का लगाया। इस छक्के को देख खुद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी हैरान हो गए हैं। रोहित के छक्के पर स्टोक्स का रिएक्शन वायरल हो रहा है। इसी दौरान एंडरसन की एक गेंद पर जब रोहित और यशस्वी ने सिंगल लिया, तो कप्तान और एंडरसन के बीच नोक-झोंक देखने को मिली। एंडरसन की गेंद पर यशस्वी जायसवाल स्ट्राइक पर थे।
Author Profile
-
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235
Latest entries
- Trending News3 November 2024JMC Recruitment 2024: 174 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें”
- Jobs & Yojana3 November 2024GSPESC Recruitment 2024:गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन आयोग भर्ती 2024: 13852 विद्या सहायक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- Jobs & Yojana3 November 2024Bank of Baroda Recruitment 2024: 592 विभिन्न पदों के लिए आवेदन करें!
- Jobs & Yojana3 November 2024National Scholarship Portal (NSP) छात्रवृत्ति फॉर्म आवेदन 2024: 75,000 रुपये की छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा अवसर