SA20 League 2024: साउथ अफ्रीका में खेली जानी वाली SA20 लीग की शुरुआत जनवरी से होने जा रही है। वहीं, इस लीग का फाइनल मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा। इस लीग के मैच भारतीय फैंस फ्री में भी देख सकते हैं।
SA20 League कैसे फ्री में देखें LIVE मैच?
SA20 आईपीएल की तर्ज पर साउथ अफ्रीका में खेली जानी वाली SA20 लीग की शुरुआत 10 जनवरी से होने जा रही है। ये साउथ अफ्रीका की टी20 लीग का दूसरा सीजन है। इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे। लीग में भाग लेने वाली सभी छह टीमें- एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, जॉबर्न सुपर किंग्स और डरबन सुपर जाइंट्स हैं। ये सभी टीमें आईपीएल में भाग लेने वाली टीमों की सहयोगी फ्रेंचाइजी हैं। आइए जानते हैं भारत में कब, कहां और कैसे देखें सकेंगे टी20 लीग के लाइव मैच।
भारत में कब और कैसे देखें SA20 लीग?
SA20 लीग के दूसरे सीजन का पहला मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा। इस लीग के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, JioCinema ऐप पर भारतीय फैंस इस लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीम फ्री में देख सकते हैं।
SA20 34 मुकाबले, हर शनिवार दो मैच
लीग स्टेज के दौरान कुल 30 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद आईपीएल की ही तरह तीन प्लेऑफ मुकाबले होंगे और आखिरी में फाइनल होगा. अब से यानी 10 जनवरी से 8 फरवरी तक हर दिन मुकाबले होंगे. हर शनिवार दो मुकाबले रहेंगे, बाकी हर दिन एक-एक मुकाबला खेला जाएगा. जिस भी दिन एक मुकाबला होगा, वह भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा. और जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन एक मुकाबला शाम 5 बजे और दूसरा मुकाबला रात 9 बजे खेला जाएगा. इस तरह लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे.
MS Dhoniकोअयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का आमंत्रण
SA20 कौन-कौन सी टीमें ले रही हैं हिस्सा?
यहां सनराइजर्स ईस्टर्न कैप, डरबन सुपर जायंट्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स मैदान में है. यहां एडन मारक्रम, फाफ डुप्लेसिस, केशव महाराज, कीरोन पोलार्ड, वेन पारनेल और डेविड मिलर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
Author Profile
-
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235
Latest entries
- Sports News14 November 2024LSG की कप्तानी की रेस में कौन मारेगा बाजी? जानें निकोलस पूरन, जोस बटलर और ऋषभ पंत की संभावनाएं
- Cricket News14 November 2024IND vs SA: Arshdeep Singh ने तोड़ा बुमराह-भुवी का रिकॉर्ड, चहल के रिकॉर्ड पर अब नजरें
- Trending News14 November 2024361 दिन बाद Mohammed Shami की मैदान पर वापसी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ठोकी मजबूत दावेदारी
- Trending News14 November 2024IND vs SA: भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, टी-20 में 2024 का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया