Sana Javed: कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद? जिनसे क्रिकेटर शोएब मलिक ने किया निकाह

Sana Javed: पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा संग तलाक की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है. शोएब मलिक ने अपनी वेडिंग की फोटोज खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आइए, यहां जानते हैं शोएब मलिक की नई दुल्हन के बारे में.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

sana javed-biography

पूरा नाम:सना जावेद
जन्मतिथि:25 मार्च 1993
जन्म स्थान:जेद्दा शहर, सउदी अरब
मूल स्थान:पाकिस्तान
मूल निवास:कश्मीर
कॉलेज:पाकिस्तान इंटरनेशनल स्कूल जेद्दा, यूनिवर्सिटी ओफ कराची
वजन:62 किलो
नागरिकता:पाकिस्तानी
पसंदीदा अभिनेत्री:माधुरी दीक्षित
शौक:गाना गाना, किताबें पढ़ना
पसंदीदा किताब:द सीक्रेट बाय रोंडा बर्न पसंदीदा
पसंदीदा खेल:क्रिकेट

सना जावेद का प्रारंभिक जीवन

पाकिस्तानी उर्दू टीवी की एक्ट्रेस सना जावेद का जन्म साल 1993 में 25 मार्च के दिन पाकिस्तान में नहीं बल्कि सऊदी अरब के जेद्दा शहर में एक पाकिस्तानी परिवार में हुआ था। सना जावेद का परिवार मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला है।

सना जावेद का परिवार

Sana Javed का एक भाई भी है जिसका नाम अब्दुल्ला जावेद है जो की एक पाकिस्तानी अभिनेता है। इसके अलावा इनकी एक बहन भी है जिसका नाम हिना जावेद है, जो पाकिस्तानी अभिनेत्री है। इनके माता-पिता के बारे में इंटरनेट पर अभी हमें कोई जानकारी नहीं मिली हुई है।

सना जावेद का विवाह

सना जावेद की पहली शादी साल 2020 में 20 अक्टूबर के दिन हुई थी और इनका तलाक साल 2023 में 28 नवंबर के दिन हो गया। इन्होंने पहली शादी उमर जैसवाल से की थी जो की एक अभिनेता और सिंगर है। वही इन्होंने दूसरी शादी साल 2024 में 20 जनवरी के दिन पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ कर ली है। शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है।

सना जावेद का करियर

Sana Javed एक यंग मॉडल के तौर पर सना जावेद के द्वारा अपने करियर की स्टार्टिंग की गई थी। इन्होंने बहुत सारे टेलीविजन एडवर्टाइजमेंट में भी काम किया हुआ है। वही साल 2012 में सना जावेद ने “मेरा पहला प्यार” नाम के टीवी सीरियल में सहायक भूमिका के साथ अपने एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी और इसी साल में इन्हें सीरियल शहर-ए-ज़ात में एक छोटा सा किरदार अदा करने का मौका भी मिला था। साल 2016 में हम टीवी पर आने वाले रोमांटिक ड्रामा “जरा याद कर” में सना जावेद को जाहिद अहमद और यमुना जैदी के साथ एक विलन के तौर पर काम करने का मौका मिला।

सना जावेद को साल 2020 में रमजान स्पेशल रियलिटी कार्यक्रम जीतो पाकिस्तान लीग में इस्लामाबाद ड्रैगन टीम का कप्तान बनाया गया था। इस साल के बाद में इनके द्वारा डंक में एक यूनिवर्सिटी की छात्रा की भूमिका को अदा किया गया था। हालांकि लोगों ने इस भूमिका को नेगेटिव रिव्यू दिया परंतु इसके बावजूद लोगों ने इनकी एक्टिंग की जरूर ही प्रशंसा की थी।

सना जावेद को मिले अवार्ड

बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर और बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स के लिए लक्स स्टाइल अवार्ड2019
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स के लिए PISSA अवार्ड2020
बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पीपल चॉइस अवॉर्ड2021

सना जावेद के टीवी कार्यक्रम

शहर ए जात, मेरा पहला प्यार2012
दिल का क्या रंग करूं, कोई दीपक हो, माना का घराना, पैविंद, एतराज2015
मुस्ताक ए खाक2021
काला डोरिया2022
सुकून2023

IPL 2024 MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्यों खेले रोहित? पीयूष चावला ने किया खुलासा

सना जावेद की नेटवर्थ

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में सना जावेद का बड़ा नाम है। इन्होंने कई पाकिस्तानी फिल्मों और ड्रामो में काम किया है। ऐसे में इनकी नेटवर्थ की जानकारी भी अब सामने आ चुकी है। यह फिल्मों और सीरियल में काम करने के लिए तगड़ी फीस वसूल करती है। इनकी कमाई का जरिया फिल्म और एडवर्टाइजमेंट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सना जावेद एक एपिसोड के बदले में एक लाख पाकिस्तानी रुपए चार्ज लेती है और उर्दू फीड नाम की एक वेबसाइट के अनुसार इनकी टोटल नेट वर्थ 5 मिलियन डॉलर है।

Author Profile

Kailash Mali
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235

Leave a Comment