WPLइस मॉडल पर हो सकता टूर्नामेंट का आयोजन, इन शहरों को मिल सकते मुकाबले

WPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आयोजन इस बार एक नए मॉडल के तहत कर सकता है, जिसमें कुछ दूसरे शहरों में भी टूर्नामेंट के मुकाबले कराए जा सकते हैं। WPL के पहले सीजन के सभी मैचों का आयोजन मुंबई में ही कराया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WPL वुमेंस प्रीमियर लीग

WPL दूसरे सीजन के शेड्यूल का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पहले सीजन के सभी मुकाबले मुंबई के तीन मैदानों पर खेले गए थे, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी और ब्रेबोर्न क्रिकेट ग्राउंड शामिल था। अब दूसरे सीजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट का आयोजन कारवां मॉडल के तहत कराने की योजना बना रही है। इसमें मुकाबलों का आयोजन दूसरे शहरों में भी कराया जा सकता है।

WPL दिल्ली, बेंगलुरु में भी हो सकता मैचों का आयोजन

बीसीसीआई वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मैचों के आयोजन में कारवां मॉडल के जरिए मुकाबलों को करा सकती है, जिसमें क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पहले मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं इसके बाद प्लेऑफ मैचों का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कराया जा सकता है, जहां पर फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। वहीं दूसरे सीजन की शुरुआत 22 फरवरी से हो सकती है, जिसमें फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जा सकता है। पहले बीसीसीआई ने अन्य वेन्यू पर भी मैचों के आयोजन की योजना बनाई थी लेकिन ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से बोर्ड 2 वेन्यू तक ही इस सीजन को सीमित रख सकता है।

ICC Player Of The Monthआईसीसी ने दिसंबर के लिए की घोषणा कर दी,पैट कमिंस और दीप्ति शर्मा ने बाज़ी मारी.

WPL 2024

WPL के मुकाबले दिल्ली और बेंगलुरु में आयोजित किए जाने की बात सामने आ रही है. उधर, आईपीएल में सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने-अपने होम ग्राउंड यानी 10 मैदानों पर तो मुकाबले खेलेगी ही, इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच होम ग्राउंड के अलावा अन्य दो मैदानों पर भी होंगे.

Author Profile

Kailash Mali
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235

Leave a Comment