Yuvraj Singh:साल 2019 में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं.
Yuvraj Singh Lok Sabha Election:
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह को लेकर हाल ही में खबरें आई कि वह लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से लड़ सकते हैं. हालांकि शुक्रवार को युवराज सिंह ने खुद इन खबरों का खंडन किया है. युवराज सिंह ने साफ किया कि इन खबरों में जरा सी भी सच्चाई नहीं है. बता दें कि युवराज सिंह ने टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में बड़ा रोल निभाया था. युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये साफ किया कि वह गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
Yuvraj Singh गुरदासपुर से लड़ेंगे चुनाव?
युवराज सिंह ने कहा, ‘मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा जुनून लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है और मैं अपने फाउंडेशन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा. आइए अपनी क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें.’ बता दें कि फाउंडेशन युवराज सिंह का NGO है, जो कैंसर रोगियों की मदद करता है. 2011 वर्ल्ड कप के बाद जब युवराज सिंह ने अमेरिका में जाकर अपने कैंसर का इलाज कराया था, इसके बाद उन्होंने फाउंडेशन की शुरुआत की जो कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद करता है.
भारत को जिताए दो वर्ल्ड कप ,मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे.
बता दें कि युवराज सिंह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे. युवराज सिंह ने भारत के लिए 2003 वनडे वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप खेला था. युवराज सिंह ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ नैरोबी में अपना वनडे डेब्यू किया था. युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते थे. उनके टीम से बाहर होने के बाद उनकी जगह अभी तक कोई भी बल्लेबाज इस बैटिंग क्रम पर जगह पक्की नहीं कर पाया है.
Yuvraj Singh 2019 में संन्यास का ऐलान कर दिया
Yuvraj Singh ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. साल 2019 में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 150 रन रहा. वनडे में युवराज सिंह के नाम 111 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है.
Author Profile
-
Kailash Mali- Founder, Editor ,Developer,
City: Gandhinagar , Gujarat
dreamssports747@gmail.com
Whatsapp Number :- 9638620613
Contact No. 91735 49235
Latest entries
- Trending News3 November 2024JMC Recruitment 2024: 174 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें”
- Jobs & Yojana3 November 2024GSPESC Recruitment 2024:गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन आयोग भर्ती 2024: 13852 विद्या सहायक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- Jobs & Yojana3 November 2024Bank of Baroda Recruitment 2024: 592 विभिन्न पदों के लिए आवेदन करें!
- Jobs & Yojana3 November 2024National Scholarship Portal (NSP) छात्रवृत्ति फॉर्म आवेदन 2024: 75,000 रुपये की छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा अवसर
1 thought on “Yuvraj Singh:गुरदासपुर से लड़ेंगे चुनाव? क्रिकेटर ने खुद इन खबरों का खंडन किया है.”